गुरुवार, 11 जनवरी 2018

उदयपुरवाटी मामला*तीन मुख्य आरोपियों को भेजा जेल

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे में चौथे दिन भी धारा 144 लागू
उदयपुरवाटी-कस्बे के खेल मैदान में चल रहे मारवाड़ हैंडीक्राफ्ट मेले मे रविवार को हुई हवाई फायर मामले में पांचवें दिन गुरुवार को भी हालांकि पुलिस व प्रशासन की सक्रियता के चलते कस्बे में शांति बनाई रखी है।
फायरिंग मामले में पांचवे दिन भी आरएसी के जवान कस्बे में जगह जगह तैनात नजर आए। तीन मुख्य आरोपियों को 2 दिन के रिमांड के बाद आज गुरुवार को जेल भेज दिया गया। वहीं उदयपुरवाटी कस्बे में पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल के नेतृत्व में पुलिस स्थानों की गाड़ियां कस्बे में दिनभर गस्त करती रही।वहीं  आरएसी के जवान उदयपुरवाटी कस्बे में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल के नेतृत्व में गुड़ागौड़जी थानाधिकारी  अशोक अशोक चौधरी, मुकुंदगढ़ भवर पूनिया, एसडीएम शिवपाल जाट, तहसीलदार ओकारमल मुंड, आदि पुलिस के मामले की सूचनाएं ले रहे हैं।

Share This