मंगलवार, 23 जनवरी 2018

नेताजी बोस की जयंती पर शिवसेना ने आयोजित किये विभिन्न कार्यक्रम

खबर - जितेन्द्र वर्मा
बूंदी । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गया। शिव सेना हिंदुस्तान की एक प्रेस विज्ञप्ति में व्यापार सेना जिला महासचिव उम्मेद सिंह बंजारा ने बताया कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर प्रातः कार्यकर्ताओं द्वारा मीरा गेट जंगम की बगीची के बाहर गायों को हरा चारा डाला गया वही शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना डाला गया। इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के गुरु नानक कॉलोनी स्थित निजी कार्यालय में जिला प्रमुख अनंत कुमार मुंदडा की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए मुंदडा ने कार्यकर्ताओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही। जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह हाडा ने सुभाष चंद्र बोस की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कही। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे भारत माता की जय जैसे देशभक्ति नारे से माहौल को गुंजायमान कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष संरक्षक एवं गो सेवक इंद्र सिंह भाटिया के निधन पर कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की वही कार्यकर्ताओं ने हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा एवं बाला साहब ठाकरे की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के गौ रक्षा जिला प्रमुख राजेश अरोड़ा, प्रचार प्रमुख राजवीर नागर, मुकेश सैनी, लोकेश सैनी, विष्णु अरोड़ा, विशाल सिंह, शंकर सैनी, राकेश जैन, आकाश वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This