खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना।
कुठानियां के बुधवार को हुई मारपीट व हवाई फायर के आरोपियों की गिरफ्तारी
को लेकर ग्रामीणो ने बैठक कर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने
की रणनीति बनाई गई। ग्रामीणो ने बताया कि की दो दिन बाद तक भी आरोपियों की
गिरफ्तारी नही होने से ग्रामीण आक्रोशित है और शुक्रवार दोपहर गांव के
मुख्य चैक में पूर्व सरपंच रामस्वरूप व प्रहलाद गुर्जर के नेतृत्व में बैठक
कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। बैठक में ग्रामीणों ने पुलिस
के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान रामजीलाल, भालसिंह पहलवान, मूलाराम,
रामस्वरूप, मूलाराम, जयदयाल, चिंरजीलाल, बनवारी, बिशु मास्टर, गिरधारी
अडूका, कृष्णकुमार मोड़ी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।