नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित कान्तिकुमार आर पोदार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। विश्वकर्मा भगवान एवं मशीनों की पूजा अर्चना की। अधीक्षक बाबूलाल कुमावत ने आई.टी.आई में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक डीजल, आर.ए.सी. में प्रशिक्षण ले रहे हैं उन्हें भारतीय रेलवे, रोडवेज, बिजली विभाग, सैल, भैल, व्हीकल ऐजेसिंयों, एयर कंडीसनर कम्पनियों एवं आॅटो मोबाइल जैसी कम्पनियों में अनुदेशक के रूप में नौकरी पाने में प्राथमिकता मिलती है। साथ ही अपना स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं। दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की हमेशा से यही सोच रही है कि आई.टी.आई द्वारा पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी को सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार के बहुत ही अवसर हैं। इसलिए विद्यार्थियों को इन पाठ्यक्रमों में अधिकाधिक रूचि लेनी चाहिए। जिससे विद्यार्थी आत्म निर्भर बन सके। सभी प्रशिक्षणार्थियों के इस प्रथम बैच को शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh