मंगलवार, 23 जनवरी 2018

शराब तस्कर को जेल

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़  । शराब तश्करी के मामले गिरफ्तार किये गए आरोपी को रिमांड पूरा होने के बाद जेल भेज दिया गया है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि कस्बे में गुरुवार शाम को भारी मात्रा शराब तश्करी करते गिरफ्तार किये गए आरोपी रायपुर जाटान के सुनील उर्फ़ सोनू को उसका तीन दिन का रिमांड पूरा होने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की शराब तश्कर के फरार साथियो की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है उम्मीद है की वे भी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे। विदित रहे की 18 जनवरी गुरुवार शाम को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कुछ लोग दो गाड़ियों में हरियाणा से अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए आ रहे है। सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी। इसी दौरान तस्करो को रास्ता दिखा रही बोलेरो गाडी ने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर पिछे आ रही शराब से भरी गाडीयों के चालको को सुचना दे दी जिसके बाद दोनो गाडीयों ने रास्ता बदल कर भागने का प्रयास किया पुलिस ने पिछा किया तो रास्ता दिखाने वाली बोलेरो गाडी ने पुलिस की गाडी को टक्कर मार क्षतिग्रस्त भी किया। लेकिन पुलिस ने शराब से भरी गाडीयों का पिछा कर कस्बे के गांधी चौक मे दोनो गाडीयों को जब्त कर रायपुर जाटान के 19 वर्षिय सोनू को गिरफ्तार कर लिया और मौके से बोलेरो व कैम्पर गाडी मे कुल 145 पेटी विभिन्न ब्रांड की हरियाणा निर्मित शराब जब्त कर अन्य आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी।

Share This