एस एन पीजी गर्ल्स कॉलेज में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

नवलगढ़ -श्री नवलगढ़ स्नातकोतर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों तथा नगरपालिका नवलगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत महाविद्यालय की छात्राओं को जागरूक करने के लिये कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमें  सुरेन्द्र सैनी, अध्यक्ष, नगरपालिका नवलगढ़, श्रीमती अनिता खीचड़ अधिशासी  अधिकारी, नवलगढ़,  राजकुमार पारीक पार्षद, नईम अहमद पार्षद, कमल सैनी, श्री चैथमल जांगिड़ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी मंचस्थ अतिथि थें। प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता का संदेष दिया। अध्यक्ष नगरपालिका नवलगढ़  सुरेन्द्र सैनी ने नगरपालिका नवलगढ़ द्वारा किये जा रहे सफाई व्यवस्था के लिये जन सहयोग की अपील की तथा नगरपालिका अधिशाषी अनिता खीचड़ ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। मुख्य प्रषासनिक अधिकारी चौथमल  जांगिड़ ने साफ- सफाई के लिये छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाॅफ भी उपस्थित था। कार्यक्रम अधिकारी  कीर्ति वर्मा ने धन्यवाद दिया व कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. अधिकारी सुमन सैनी ने किया।

Share This