Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन नोटरी पब्लिक की दुकानो के ताले टूटने से एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान

खबर - जगत जोशी
रावतसर:- अज्ञात चैर द्वारा कस्बे के उपखण्ड कार्यालय के व कार्यालय परिसर मे स्थित तीन नोटरी पब्लिक की दुकानो के ताले टूटने से एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। अज्ञात चैर की हिम्मत के आगे शायद कानून व्यवस्था भी लचर नजर आ रही है। हालाकिं इस वारदात मे चैर किसी सामान या रूपये आदि को हाथ तक नही लगाया । तीनो दुकानो मे बिखरे कागजातो से अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद उसे किसी कागजात की तलाश थी । जानकारी के अनुसार बुधवार रात्री को अज्ञात चैर ने उपखण्ड कार्यालय परिसर मे स्थित तीन दुकानो के ताले तोडे दो दुकानो मे कुछ नही किया वही तीसरी दुकान मे कागजातो को बिखेर दिया । जबकि तीसरी दुकान मे कम्प्यूटर,प्रिंटर व गल्ले मे कुछ रूपये भी थे जिनको चोर ने हाथ भी नही लगाया।  उसके बाद चैर उपखण्ड कार्यालय के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर भीतर घुसा और तीन कमरो के ताले तोड़ डाले । सुबह सुचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी लोक बधु मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस पर सवालिया निशान:- स्थानीय पुलिस थाने के महज पाचं सौ मीटर की दूरी पर स्थित उपखण्ड कार्यालय मे तीन दुकानो व कार्यालय के ताले टूटना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया चिन्ह लगा रहा है। पुलिस द्वारा रात्री मे गस्त करने के दावे भी खोखले नजर आ रहे है। वही इस घटना के बारे मे कस्बे वासीयो को मिलने पर कस्बे वासी अपने आप को इस कानून व्यवस्था पर असुरक्षित मान रहे है।