गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

शिक्षित समाज और देश के निर्माण में शिक्षक की अहम् भूमिका :- पार्षद प्रेमचंद शर्मा

सूरजगढ़ (खबर - पवन शर्मा )। शिक्षित व संस्कारित समाज व देश के निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,शिक्षक बच्चो में शिक्षा के साथ साथ संस्कारो के बीज भी बोता है जिससे एक संस्कारित समाज व देश का निर्माण होता है उक्त कथन पार्षद प्रेमचंद शर्मा ने मंडी के राजकीय माध्यमिक विधालय में शारीरिक शिक्षक नरेश शर्मा के सेवा निवृति पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  वरिष्ठ व्यवसायी व समाज सेवी सजन अग्रवाल ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद रणधीर सिंह , विनोद शर्मा ,रोहिताश पूनिया ,गीगराज कानोडिया ,शंकरलाल शर्मा और सुनील पालीवाल मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्रधानाध्यपक बनवारीलाल के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिथियों ने सेवा निवृत शिक्षक नरेश शर्मा का शाल ओढ़ाकर और  साफा पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजीव कुल्हार ने किया। इस मौके पर एडवोकेट अशोक शर्मा ,ओमप्रकाश शर्मा ,झुथाराम ,प्रियंका ,रेणु ,धर्मपाल ,राजेश जांगिड़ ,दिनेश शर्मा ,राजेंद्र जांगिड़ ,शुशील ,राजू ,संदीप शर्मा ,दिनेश शर्मा ,विमला ,मंजू ,स्नेहलता ,प्रदीप शर्मा ,पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This