सोमवार, 19 मार्च 2018

सिंजारा महोत्सव मनाया

नवलगढ -कस्बे के चुणा चैक में स्थित श्री राणी सति मंदिर में रविवार को सिंजारा का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओ ने मंगलगीत गाये और एक दूसरे को सिंजारा पर्व की बधाई। इस दौरान महिलाओ की ओर से गणगौर की पूजा अर्चना की गई। वही  महिलाओ में आपसी खेल-कूद प्रतिस्पार्धाये भी आयोजित हुई। इस अवसर पर बिन्दू पाटोदिया,अर्चना सेकसरिया,कुसुम पाटोदिया,ममता भगेरिया,महक भगेरिया,विना सिंगडोदिया,कृष्णा मुरारका,ममता सिंगडोदिया,मन्जुला शर्मा,प्रीति शर्मा,सुमन गोयनका,खुशबू शर्मा सहित कस्बे की कई महिलाये उपस्थित थे। 


Share This