Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीवरेज कार्य से शहर की सड़कें हुई खस्ताहाल, नारकिय जीवन जीने को मजबुर शहरवासी

खबर - जितेन्द्र वर्मा
न्यायालय ने जनहित याचिका पर नियुक्त किया मौका कमिश्नर।
बूंदी। शहर में चल रहे सीवरेज कार्य से आमजन को हो रही दिक्कतों को लेकर शहर के कुंभा स्टेडियम के सामने स्वीट होम कॉलोनी निवासी सत्यनारायण शर्मा बालचंद पारा निवासी रोहित बैरागी देवीपुरा निवासी लोकेश गुर्जर  नैनवा  रोड निवासी महावीर मीणा मीणा द्वारा सिविल  न्यायधीश  रमन शर्मा के समक्ष न्यायालय में लगाई गई जनहित याचिका को लेकर गंभीरता दिखाते हुए मौका कमिश्नर नियुक्त कर मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है न्यायालय के आदेश पर नौका कमिश्नर ने शहर के कुंभा स्टेडियम से छतरपुरा रोड देवपुरा रोड आनंदी के सामने का रास्ता तहसील रोड मजिस्ट्रेट कॉलोनी केसरी सिंह नगर नैनवा रोड प्रोफेसर कॉलोनी मोती नगर पर मौका देखा तथा लोगों से सीवरेज कार्य की जानकारी ली। गौरतलब है कि सीवरेज कार्य के बाद शहर में जगह-जगह खुद कर छोड़ी गई सड़कें, छोड़े गए खड्डे, ऊंचे-नीचे बनाए गए चेंबर ,साइड में लगाकर छोड़ दी गई मिट्टी, जिसके कारण रोड में उड़ते हुए धूल के गुब्बार ,टूटी हुई पाइप लाइने, टूटे हुए नाले ,उखड़े हुए  व टूटे हुए कंक्रीट चेंबर से आमजन को हो रही परेशानियों को लेकर न्यायालय में जनहित याचिका लगाई गई थी मौका कमिश्नर के साथ शहर के पार्षद टीकम जैन, रोहित बैरागी ,चर्मेश शर्मा, हरिशंकर वर्मा ,एडवोकेट उमेश शर्मा ,गुरु तेज सिंह व जितेंद्र दाधीच आदि साथ रहे।