Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धूमधाम के साथ निकली ईशर-गणगौर की शोभायात्रा

खबर - पवन शर्मा 
पारम्परिक त्योंहार के प्रति महिलाओं में दिखा उत्साह 
सूरजगढ़ । नवविवाहिताओं द्वारा पखवाड़े भर से मनाया जा रहा प्रदेश का पारंपरिक त्यौहार  गणगौर का समापन ईशर-गणगौर की शोभायात्रा के साथ घरो में बनाई गई मूर्तियों के विसर्जन के साथ हो गया। कस्बे में रजवाड़ों के समय से चली आ रही इस राजसी परम्परा के देखने का उत्साह मंगलवार को भी शहरवासियो के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में देखने को मिला विशेषकर महिलाओं व युवतियों में इस त्यौहार के लिए विशेष उत्साह देखा गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईशर - गणगौर   की सवारी राजशाही लवाजमे व परंपरा के साथ निकली। शोभायात्रा दोपहर बाद गढ़ के मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू  हुई । शोभायात्रा में  दो-दो ईसर-गणगौर की सजी धजी प्रतिमाएं विधिवत पूजा अर्चना के बाद बैंडबाजे व ऊंट, घोड़े के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजार,नगरपालिका चौक ,पुराने बस स्टैंड होते हुए बाजार व मंडी क्षेत्र में गुजरी जहां जगह जगह महिलाओं ने ईशर -गौरा की प्रतिमाओं का पूजन किया और मंगलगीत गाये । अंत में शोभायात्रा वापस पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व:रिछपाल शर्मा के निवास स्थान पहुंची जहां इसके बाद यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में रमेश शर्मा ,महेंद्र शर्मा,गोपाल बिजनेवाला,भूपेश शर्मा,नरेश शर्मा , संजय शर्मा ,मोहनलाल सैनी ,मोंटू सोनी ,शेखर शर्मा ,प्रकाश शर्मा ,चिराग ,लाला ,मोंटी शर्मा ,बिट्टू शर्मा ,राजे जांगिड़ समेत काफी संख्या में आमजन मौजूद थे। इस दौरान मुख्य बाजार स्थित गांधी चौक में मेला भी भरा जहां बच्चों और युवाओ ने मेले में जमकर खरीददारी की । वही नव विवाहिताओं के द्वारा पिछले पखवाड़े भर से र में बनाकर पूजी जा रही गणगौरो का भी विवाहिताओं ने अपनी सहेलियों और घर की महिलाओं के साथ आकर पुराने बस स्टैंड स्थित कुंवे में विसर्जन किया।