जनसुनवाई में छाया रहा शहर में हो रहा अवैध अतिक्रमण

खबर जितेंद्र वर्मा
प्राप्त समस्याओं का तुरन्त निस्तारण कर दी लोगो को राहत
बूंदी। नगर परिषद सभागार में गुरुवार को सभापति महावीर मोदी की अध्यक्षता में जनता की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ । जन सुनवाई के दौरान 16 प्रार्थना पत्र आए।  जिनमें अधिकतर प्रार्थना पत्र अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में थे। सभापति मोदी ने अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी को भेज कर अतिक्रमण दिखाएं और तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। बीड़ी मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष ने बीड़ी मजदूरों के लिए निशुल्क आवास भूखंड उपलब्ध कराने की मांग रखी। सर्किट हाउस मैनेजर ने सर्किट हाउस में सीवर लाइन का कनेक्शन जोड़ने की बात जन सुनवाई के दौरान रखी।  हनुमान प्रजापत क्षेत्र में बंद पड़े बोरिंग को चालू कराने को कहा । मनोज कुमार ने राजेंद्र एंक्लेव देवपुरा में लेआउट प्लान  में खसरा नंबर 1029 को शामिल करने की बात कही। प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान जो भी प्रकरण दर्ज हुए उनका शीघ्र निस्तारण कर समाधान किया जाएगा । जन सुनवाई के दौरान अरुनेश शर्मा, आर ओ रेखा मीणा,रुही तरन्नुम,जे.पी.दाधीच,प्रियंका मीणा,पार्षद संजय भूटानी, राजेश शेरगडिया ,हरिप्रसाद बेरवा, अनिल चतुर्वेदी, लोकेश जैन सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

Share This