खबर -जयंत खांखरा
खेतड़ी -जसरापुर के पूर्व सरपंच केदार खींची के अपहरण करके मारपीट करने के मामले में दूसरे दिन शांति बनी रही लेकिन एतिहात के तौर पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा डीएसपी वीरेंद्र मीणा ने बताया ए एस आई वीरेंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल विजय बढ़िया जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती पूर्व सरपंच से पर्चा बयान लेकर आए उसके आधार पर झंडू सहित 4-5 लोगों के खिलाफ अपहरण व जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा भी टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है हरियाणा बॉर्डर पर भी विशेष निगरानी करते हुए पुलिस तैनात की गई है।