Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कैंडल मार्च निकालकर शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी।कस्बे में शुक्रवार को  भगत सिंह  पर कैंडल मार्च कस्बे के घुमचक्कर सर्किल से शाकम्भरी गेट बस स्टैंड मुख्य मार्ग होते हुए नई सब्जी मंडी घुमचक्कर सर्किल पर पार्षद अजय तसीड़ के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समाज सेवी ताराचंद नांगल, कैलाश तंवर,शैतान सिंह, सुरेंद्र सैनी,रामचंद्र सैनी, कुलदीप सांखला,राहुल सैनी, किशोर सांखला, पवन सैनी,बलराम सैनी, सुनील सैनी,रामवतार सैनी, मुकेश तवर, भंवरलाल चिराणा,सुरेंद्र चिराणा, संदीप चौधरी ,सहित कई लोग मौजूद थे.