Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रीरामनवमी पर नवलगढ़ का आकाश होगा आलोकित

नवलगढ़, कस्बे के युवाओं द्वारा एक नयी पहल करते हुये इस साल 25 मार्च श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर रात 9 बजे घर-घर से आकाश दीप पतंग उड़ा कर नवलगढ़ के आकाश  को आलोकित करने का महाअभियान चलाया जा रहा है। अरविंद आसीवाल ने बताया कि युवाओं द्वारा जनसहयोग से 1500 आकाश दीपक घर-घर वितरित करवाये जा रहे हैं। जिसके लिये वार्ड स्तर पर भक्तों ने कार्य आरम्भ कर दिया है। विजयदीप सिंह ने बताया कि रविवार रात 9 बजे एक ही समय पर कस्बे में आकाश दीपक श्रीराम के जय उद्घोष के साथ छोड़े जायेंगे। आकाश दीपक का शुल्क  वितरण विनय पोदार के नया बाजार स्थित शोरूम से किया जा रहा है।
महाअभियान से सम्बन्धित बैठक मेंविशाल  पंडित, अंकित चिराणिया, शिम्भू  कुमावत, मुरली मनोहर चौबदार , गणेश  नारनौलिया, सूर्यप्रकाश  यादव, राममोहन सेकसरिया, गोविंद मिश्रा, कृष्णकांम डीडवानिया, देवा, राज वर्मा, दिलीप कुमावत, विनोद मारोठिया आदि उपस्थित रहे।