Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नयन मित्र ने की मरीजों की आंखों की जांच

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी - कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साइटसेवर्स, उर्वी अशोक पीरामल फाउंडेशन व अन्धता निवारण कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को राजकीय अजीत  हाॅस्पिटल में  निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में 82 रोगियों की  जांच की गई जिसमें 25 व्यक्तियों को चश्में दिए गए।मोतियाबिंद से प्रभावित पन्द्रह रोगियों का चयन किया गया, जिनके ऑपरेशन महादेव सिंधी आई अस्पताल पिलानी में होंगे।शिविर में डॉ  अनुरोद,गजेश सैनी,प्रमोद सैनी, राजबहादुर ओला ने सेवाएं दी।