Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शाकम्भरी माता की चुनरी पद यात्रा कल

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी।उदयपुरवाटी।कस्बे के बस स्टैंड अग्रसेन विश्राम गृह से रवाना होकर मुख्य मार्ग होते हुए जयकारों के साथ आ जाएगी शाकंभरी माता की पद यात्रा। शाकम्भरी माता के दो 151व 151 मीटर की लंबी चूनड़यां होगी रवाना आज चुनड़ पद यात्रा में आसपास के गांव के लोग भी बड़े चढ़कर हिस्सा लेते हैं। माता के जयकारों के साथ शुरू होगी चुनरी पद यात्रा। यह जानकारी आरपी कंप्यूटर निर्देशक रामस्वरूप सैनी ने दी।