खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -मुख्यमंत्री जनसंवाद के अंतर्गत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खेतड़ी आगमन पर गुर्जर समाज की ओर से माउंडा से निजामपुर मोड सड़क की मांग रखी वहीं राजपूत समाज की ओर से गज सिंह अलसीसर नें खेतड़ी से निजामपुर तक हाईवे बनाने की मांग रखी ।खेतड़ी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने हेतु गज सिंह अलसीसर द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग से खेतड़ी में सड़कों के रखरखाव मरम्मत और चौड़ाई के लिए 19 करोड़ 90 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दिलाने पर भाजपा जिला मंत्री उमेद सिंह निर्वाण ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत ने गज सिंह का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सीताराम वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजेश शाह, पार्षद गजेंद्र कुमावत उपस्थित रहे