Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बालाजी के जयकारो के साथ पदयात्रियों के जत्थे रवाना

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । कस्बे में सोमवार को चारो ओर से सालासर वाले बालाजी के जयकारो की गूंज सुनाई देने लगी मौका था बालाजी मंदिरो से सालासर धाम के लिए पदयात्रियों के जत्थों की रवानगी का। कस्बे भर के दर्जन भर हनुमान मंदिरो से सुबह पदयात्रियों के जत्थे सैंकड़ो श्रद्धालुओं के साथ में गाजे-बाजे के साथ नाचते कूदते हुए रवाना हुए। वार्ड 18 के हनुमान मंदिर से रमेश पटवारी ,पोस्ट ओफिस के पास के हनुमान मंदिर से मूलचंद मिश्रा ,शंकरलाल मिश्रा ,रामगोपाल दाधीच ,सरकारी अस्पताल के पास के हनुमान मंदिर से दीपक सैनी ,वार्ड 20 के हनुमान मंदिरो से अनूप शर्मा ,पितराम सैनी के नेतृत्व में और कस्बे के अन्य हनुमान मंदिरो से पदयात्रियो के जत्थे सालसार धाम के लिए रवाना हुए। पदयात्रियों के जत्थे बगड़ ,घोड़ीवारा बालाजी ,बलारां ,लक्ष्मणगढ़ होते हुए 30 मार्च  को सालासर पहुंचेगे जहां हनुमान जयंती को बाबा के मंदिर में ये अपने अपने निशान अर्पित करेंगे।