Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक के सांसद पर लगाए गए आरोपों के बाद गरमाई सियासत

खबर -  पवन शर्मा 
कांग्रेस व भाजपा मंडल अध्यक्ष भी उतरे मैदान में 
सूरजगढ़ - विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों 17 ट्यूबवेलों की स्वीकृती व प्रस्ताव को लेकर विधायक श्रवण कुमार द्वारा प्रेस वार्ता कर सांसद पर उनके विकास कार्यो की वाहवाही लूटने के बयानों के बाद क्षेत्र की सियासत में भूचाल आ गया है इसकोलेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के पदाधिकारी अपने अपने नेता के बचाव में खड़े नजर आने लगे है।
 दोनों ही पदाधिकारी एक दूसरे पर आरोप व नसीहत देने के लिए बयानबाजी पर उतर आए है। कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष बाबूलाल चेतीवाल ने कहाकि विधायक श्रवण कुमार विकास का दूसरा नाम है चाहे सत्ता किसी की भी हो वह अपने क्षेत्र के लोगो के विकास और उत्थान में हमेशा ही तत्पर रहते है। बाबूलाल चेतीवाल ने कहा कि सरकार किसी की भी हो हर विधायक को अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने केलिए एक निर्धारित विधायक कोष की राशि मिलती है जिसके लिए सभी सरकारें संविधान में नियमों के दायरे में बंधी हुई है और उन्होंने भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान को नसीहत भी दी और कहा कि जिन विकास कार्यों की चर्चा विधायक श्रवण कुमार करते हैउनके वो पुरे प्रमाण भी देते है। चेतीवाल ने भाजपाइयों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास उन कार्यो के पास कोई सबूत है तो वो जनता के समक्ष प्रस्तुत करे। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने मामले के संबंध में बयान देते हुए विधायक दोहरा चरित्र अपनाते है। चौहान ने कहा कि चार साल पहले कांग्रेस की सरकार थी तब विधायक के दोहरे बोल होते थे जिसकी सरकार उसके होते है काम बीजेपी के लोग सरकार के क्या मांगते है। वही अब कोंग्रेसी विधायक कहते है की मैंने भेजे है प्रस्ताव यह कहते हुए वह भूलजाते है कि अब भाजपा की सरकार है। चौहान ने विधायक कोटे से कराये जाने वाले कार्यो का ही वो श्रेय ले इसके अलावा वो कोई जूठे प्रयास ना करे वही इसके अलावा चौहान ने और भी कई अन्य आरोप पर लगाए।