दिप प्रज्जलन कर बाबा साहब की मनाई 127 वी जयंती
नवलगढ़ - कस्बे के बिरोल रोड स्थित डॉ भीमरावअम्बेडकर पार्क नवलगढ़ में आज शनिवार को भारत रत्न प्राप्त व भारत संविधान के निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 127 वी जयंती मनाई गई । जयंती के अवसर पर समाजसेवी व युवा नेता विक्रमसिंह जाखल ने बाबा के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान समाजसेवी विक्रमसिंह जाखल ने दीप प्रज्ज्वलन कर पार्क में लगी बाबा की प्रतिमा को पुष्प माला पहनाई । इस दौरान समाजसेवी विक्रमसिंह जाखल ने कहा कि हमे बाबा साहब के नक़्शे कदमों पर चलना चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन मे शामिल करना चाहये औरर युवाओ को महापुरुषो का सम्मान करना चाहिए । जयंती के अवसर पर वार्ड के युवाओ ने जाखल के साथ मिलकर आकाशीय दिप भी उड़ाये। इस मोके पर भोलाराम जागृत, भोलाराम सबल, रिछपाल सबल, कमल जागृत ,मांडूराम सबल, मोतीलाल सबल ,नीनू ड़ीगवाल, मदन सबल , विजय जागृत, संजय ,गजराज, अशोक कुलदीप, मनोज सबल ,सुनील सबल ,रणजीत जागृत, विजु माछलपुरिया ,श्रवन ड़ीगवाल सहित सैंकड़ों की संख्या में वार्डवासिगं मौजूद थे ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh