Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बेटियां होती है घर का कोहीनूर- सांसद अहलावत

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी - बेटी के 18 वर्ष पूर्ण होने पर ₹55 हजार रुपए आपके खाते में आ जाएंगे आपकी सरकार आपकी सांसद, आपकी प्रधान, आपकी सरपंच को आपकी बेटी का जन्मदिवस याद रहता है यह बात झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने बेटी के जन्म पर उपखंड के मानोता कला गांव में नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। शुक्रवार को मानोता कला गांव में राजेश सैनी अनिता सैनी दादा सरदारा राम सैनी के पुत्री जन्मोत्सव के कार्यक्रम में सांसद संतोष अहलावत पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर, बुहाना पंचायत समिति प्रधान कविता यादव, इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का नागरिक अभिनंदन किया और इस अवसर पर रागिनी प्रोग्राम का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सांसद संतोष अहलावत ने कहा अब यमुना का पानी जल्द ही आप लोगों को मिलेगा केंद्र सरकार ने 20 हजार  करोड रुपए स्वीकृत किए हैं। बेटियां घर का कोई नूर होती है बेटियां सफलता के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं जिस घर में बेटी नहीं है उनके घर सुने पड़े हैं जिनके घर में बेटियां नहीं है वह दूसरे के घर में राखी बंधवाने जाते हैं। साथ ही सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 60 सालों में कांग्रेस ने देश का भट्ठा बैठा दिया और अब 3 वर्षों में देश की जो उन्नति और प्रगति हुई है वह आपके सामने हैं आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है आप सब कुछ देख सकते हैं एक तरफ पिछली सरकार का बहीखाता देखिए और एक तरफ इन 3 वर्षों में हमारी सरकार का खाता बही देखिए सब आपको समझ में आ जाएगा।  गांव की सड़क के लिए 5लाख रू सांसद कोटे से देने की घोषणा की वही प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि बेटियों का घर नहीं होता है बेटियां तो हमेशा पराई ही होती हैं बेटियां तो चिड़ियों होती है। इस मौके पर कृष्ण कुमार , धर्मा पहलवान, ब्रह्मानंद, विजेंद्र सैनी मंच संचालन शीशराम गुर्जर ने किया