इस्लामपुर. जम्मू-कश्मीर के कठुवा और उन्नाव सहित देश में एक के बाद एक लगातार मासूम बेटियों के साथ हो रही बलात्कार की घिनौनी घटनाओं के विरोध में रविवार शाम को माखर गांव में सर्वसमाज की ओर से कैंडल मार्च व मौन जुलूस निकाला गया। मुख्य बाजार से शुरू हुआ ये जुलूस महामाया मन्दिर के मुख्य द्वार तक जाकर संपन्न हुआ। जुलूस में सर्वजमाज के युवा व बच्चों ने भाग लिया। जुलूस को दीपक गुप्ता, गन्नी खान व उमेद तंवर ने मोमबत्तियां जलाकर रवाना किया। महामाया मन्दिर के मुख्य दरवाजे के पास पहुंचकर सभी ने आसिफा सहित देश की मासूम बेटियों के साथ हो रही बलात्कार की घिनौनी घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया और रेप पीडि़ताओं को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर निसार खान, जब्बार खान, संजय शर्मा, लीलाधर, आमिर खान, आबिद माखरिया, अबास खान, मोहम्मद हुसैन, अल्ताफ, अब्दुल कयूम, शौकत खान, जमील खान, आबिद, नासिर, कयूम खान, इमरान खान, सचिन, शुभम मीणा, विक्रम मीणा, प्रशांत व आसिफ सहित काफी तादाद में युवा मौजूद थे।
Categories:
Islampur
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest