Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कर्मचारी ने 251 पर परिंडे लगा कर दिया संदेश

खबर - विकास कनवा
परिंडे बाँध लिया पक्षियों की जल सेवा का संकल्प,
उदयपुरवाटी कस्बे में जमात में स्थित पंप हाउस में सायक पंप  चालक कर्मचारी शिवनाथ सैनी ने अपने स्वयं के खर्चे से 251 परिंडे लगाकर लोगों को गर्मी का मौसम शुरू होते ही बेजुबान परिंदों के लिए पेड़ों पर इन लोगों के छतों पर परिंडे लगाने का एक संदेश दिया है। कर्मचारी ने इसी के साथ संकल्प लिया मैं मेरी ड्यूटी के दौरान मेरे द्वारा लगाए जा रहे 251परिंदों को नियमित रूप से पानी का भरूंगा
कर्मचारी सभी योगियों के द्वारा जमात में स्थित पंपा हाउस की बाउंड्री में बरगद के पेड़ पर 251 पर परिंडे लगाकर लोगों को बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे लगाने का संदेश दिया है। इस अवसर पर सहायक पंप चालक शिवनाथ सैनी सुभाष सैनी शिवराज सिंह राम जमात जगदीश प्रसाद सैनी राकेश सैनी सहित लोग मौजूद थे।