सोमवार, 23 अप्रैल 2018

भीषण सडक़ हादसा,बारात की बस अज्ञात वाहन से टकराई 5 की मौत, 12 गम्भीर रूप से घायल

घायलों को किया बीकानेर रेफर
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।  जिले केश्रीडूंगरगढ़ स्थित एन.एच. 11 पर बिग्गा गांव के पास भीषण सडक़ हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर शव बिखर गए। इस सडक़ हादसे में 5 जनों की मौके पर ही  मौत हो गई व 12 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़  पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एम्बूलेंस के जरिए घायलों को पीबीएम अस्पताल  भिजवाया। अभी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारात की  मिनी बस व अज्ञात वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में 5 की मौत 12  व्यक्ति गम्भीर रूप से  घायल   हो गए। घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया है।  सभी लोग मुंडसर से बारात  में शामिल होकर वापस अपने गांव बीनादेशर पुलिस थाना राजलदेसर वापस लौट रहे थे । देर रात्रि को  मिनीबस हादसे की शिकार हो गई
मृतक के नाम
 महावीर प्रसाद, लेखराम, गोरधनराम, सुखराम है । इनके शव श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में है जबकि उपचार के  दौरान तोलाराम ने बीकानेर में दम तोड़ दिया कुल मिलाकर पांच लोग हादसे का शिकार हो गए।
ये हुए हादसे में घायल
 बीनादेसर निवासी चिम्मनलाल पुत्र सीताराम,महावीर पुत्र श्रीराम,हंसराज पुत्र सीताराम, ईश्वर पुत्र सीताराम 
परमेश्वरलाल पुत्र संतलाल,कैलाश पुत्र सुखराम,बीरमनाथ पुत्र पुरखनाथ सिद्ध,पप्पूराम पुत्र रेखाराम जाट,
बजरंग पुत्र चौखाराम, मोतीलाल पुत्र प्रेमाराम,कालूराम पुत्र धन्नाराम प्रमुख है।


Share This