गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

अज्ञात कारणों से लगी आग ने किसान की उम्मीदों पर फैरा पानी

खबर - पवन शर्मा 
आगजनी में किसान की लाखो रूपये की फसल जलकर हुई राख
सूरजगढ़ । पंचायत समिति के दूदवा ग्राम पंचायत के लाडूंदा गांव के एक किसान की उम्मीदों को गुरुवार को उस समय झटका लग गया जब दोपहर बाद उसके खेत में हुई आगजनी में उसकी लाखो रूपये की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार लाडूंदा गांव के धर्मपाल स्वामी के खेत में गुरुवार दोपहर बाद अचानक से आग की लपटे उठने लगी धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिए और खेत में आग चारो तरफ फ़ैल गई इस दौरान खेत में कटाई किये हुए गेंहू की फसल भी आग की चपेट में आ गई। खेत में लगी आग और धुँवे की लपटों को देखते हुए खेत मालिक धर्मपाल स्वामी,सरपंच प्रतिनिधि बिशन सिंह समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आगजनी को बुझाने का प्रयास शुर कर दिया। वही सरपंच प्रतिनिधि बिशनसिंह ने प्रशासन व पिलानी पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। आगजनी की सूचना पर पिलानी पुलिस ,फायर बिग्रेड की गाड़ी व गिरदावर अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू करने में जुट गए। करीब एक डेढ़ घंटे की मसक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन इस दौरान गेंहू की करीब से सवा सौ क्वींटल गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। वही जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रशासन से किसान को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इधर घटना के बाद पीड़ित किसान धर्मपाल ने पिलानी थाने में अज्ञात के खिलाफ उसकी फसल को आग से नुकसान किये जाने का मामला दर्ज कराया है। 

इनका कहना है 
दूदवा ग्राम पंचायत के लाडूंदा गांव के एक किसान के खेत में आगजनी की सूचना मिली थी जिसके बाद पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है। पटवारी की रिपोर्ट के बाद किसान के हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला कलैक्टर व उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया जायेगा वही उनसे मिले निर्देशों के बाद किसान को उसकी फसल के नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा। 
मांगेराम पूनिया ,तहसीलदार सूरजगढ़      

Share This