शनिवार, 7 अप्रैल 2018

उदयपुरवाटी में बेटी के जन्म पर किया कुआं पूजन

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे के साथ बत्ती पर बेटी जन्म पर कुआं पूजन किया गया वही एक तरफ जहाँ बेटे की चाहत में अक्सर कन्या भ्रूण हत्या जैसे घिनौने मामले सामने आते दिखाई देते हैं। वहीं दूसरी तरफ समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बेटी के पैदा होने पर बेटे की तरह खुशी का इज़हार कर समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे हैं। इन्हीं में शामिल है
दिनेश असवाल पत्नी मोनिका देवी के लड़की होने पर खुशी में कुआं पूजन का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं के नाच-गाकर अपनी खुशी का इज़हार किया। वहीं इस दौरान मिठाइयाँ भी बांटी गईं। इस दौरान दादा ब्रजलाल असवाल दादी संतोषी देवी मैं दादा दादी बनने पर ताऊ दिलीप असवाल ने भी मोहल्ले में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई

Share This