नवलगढ़ -14 अप्रैल को नवलगढ़,जिला-झुन्झुनूं खटीकान मौहल्ले में खटीकान बगीची पर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयन्ती बड़े हर्सोल्लास से मनायी गई। इस समारोह का संचालन शिक्षाविद *कृष्ण कुमार दायमा* ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अघिकारी दिपचन्दजी पंवार ने की। तथा मुख्य अतिथि चंदगीराम सांखला* एवं विशिष्ठ अतिथि बाबूलाल चावला* एवं सावरमल जी असवाल थे। इनके पार्षद प्रतिनिधि राकेश दायमा,पार्षद विकाश साँखला, खटिक समाज युवा अध्यक्ष सुनील सामरिया ,सांवरमल जी दायमा,सत्यनारायण चावला, मातादीन नागौरा, गौरीशंकर साँखला,चिरंजीलाल साँखला, रविजी चावला, रजनेश जी साँखला,पर्वत सामरिया,गोरधन चौहान,दिपचन्द साँखला,भवरलाल चावला, जयप्रकाश सामरिया,नंदू चौहान,पवन साँखला, राजू जी सामरिया, सुनील जी चौहान,अनिल जी चावला ,सुनील चावला, हड़मान चावला, भोलाराम जी सामरिया,कमलेश साँखला,जितेंद्र चावला, राधेश्याम असवाल,नवीन जी चावला,जगदिश दायमा, प्रभु साँखला, कमल किशोर पंवार, अशोक चावला उपस्तिथ थे। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार जी दायमा ने बाबा साहेब का जीवन के बारे में विस्तार से बताया,एवं दिपचन्द जी पवार ने भी बाबा साहेब के किये गए समाज के प्रति कार्यो का बखान किया। बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने का आहव्न किया , कमल किशोर पंवार ने सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की। तथा यह भी तय किया गया कि आज रात 8 बजे खटीकान कुँए पर सभी समाज के बंधु एक साथ इकट्ठा होकर आकाशदीप छोडेंगे।और घर घर दीप जलायेंगे, जिसे भीम दीपावली नाम दिया गया। दिनांक 14 अप्रेल को सांय 8 बजे, अखिल भारतीय खटीक समाज नवलगढ़ जिला झुन्झुनूं के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन के अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार दायमा के नेतृत्व मे सैकड़ो आकाशीय दीप तथा दीपक जलाकर भीम दीपावली मनाई गई । इस अवसर पर बाबूलाल चावला ,युवा अध्यक्ष सुनील सामरिया ,पार्षद प्रतिनिधि राकेश दायमा ,विकाश सांखला पार्षद, अशोक चावला ,रोडवेज मैनेजर दीपचन्द सांखला ,गोवर्धन चौहान ,सुनील चावला,विद्याधर सांखला, राजेश चौहान, राकेश चावला, ताराचंद सामरिया, जितेंद्र चावला, नंदकिशोर चावला, राजू सांखला, राजेश सामरिया, चंदगीराम चावला, अशोक चावला, रतन सामरिया, सहित खटीक समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh