खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। सांसद संतोष अहलावत ने भारत सरकार द्वारा चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार रात्री को बुहाना पंचायत समिति के पचेरी ग्राम पंचायत में रात्री प्रवास कर ग्रामीणों को जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम नरेश सिंह तंवर ,डीएसपी रामप्रकाश मीणा ,सहित पीडब्ल्यूडी , जलदाय विभाग बुहाना तहसीलदार, पटवारी, ग्राम सेवक आदि सभी अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहें। रात्रि प्रवास कार्यक्रम में बुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पचेरी, पचेरी खुर्द, डूमोली, डूमोली खुर्द, लांबी आहिर, गुत्ती, पथरोली, संतोर, खंडवा एवं रायपुर अहिरान की महिलाओ एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और प्रसन्ता जाहिर की पहले बार किसी चुने हुए प्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिस में लोगो की शिकायतों को सुन मौके पर ही उनका निस्तारण किया जा रहा है। रात्रि प्रवास के दौरान बुहाना पंचायत समिति में 18 लोगो को वृद्धा अवस्था पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, गंदे पानी की निकासी की समस्या, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने और बी.पी.एल कार्ड बनवाने सम्बन्धी शिकायतों का मौजूद अधिकारीयों की मद्दद से निवारण किया गया। उपस्थित जनसमूह को सम्भोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार का केवल एक ही उद्देश्य है - सब का साथ सब का विकास - और ग्रामीण, किसान, गरीब और पिछड़े वर्ग का सम्पूर्ण विकास। सांसद संतोष अहलावत ने लोगो से कहाँ की वर्तमान की बीजेपी के सरकार हर उस व्यक्ति, परिवार और समाज के साथ है जो विकास की पंक्ति में सब से निचले पायदान पर है। सरकार हर उस समाज का विकास करने के लिए योजना बना रही जो अभी तक विकास के लिए तरस रहे है। पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा केवल लोगो का तथा विभिन समाजों का वोटों की राजनीती के लिए इस्तेमाल किया गया है। पहले की सरकारों को गरीब की याद केवल चुनावों के समय में आती थी और चुनावों के बाद लोग नेताओ को ढूंढते रहते थे। सांसद और विधायक या तो जयपुर या फिर दिल्ली में ही रहते थे। परन्तु भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को क्षेत्र की जनता के साथ जोड़ने का काम किया है। आज ग्रामीण नेता के पास आये उससे पहले ही चुने हुए प्रतिनिधि लोगो के पास मौजूद रहते है। आज क्षेत्र वासियों को बीजेपी के नेताओ से मिलने के लिए समय नहीं मांगना पड़ता - वो सीधे अपने चुने हुए प्रतिनिधि से सीधे मिलते है। सांसद अहलावत ने बताया की इस तरह के रात्रि प्रवास का कार्यक्रम पुरे ज़िले में आयोजित किया जा रहे है और इसे क्रम में अगला रात्रि प्रवास का कार्यक्रम दोरासर में भी प्रस्तावित है।रात्रि प्रवास कार्यक्रम में बुहाना पंचायत समिति की प्रधान कविता यादव, सरपंच पचेरी ऋतू रानी, सरपंच पचेरी खुर्द जसवंत यादव, सरपंच डूमोली महावीर सिंह,सरपंच डूमोली खुर्द मेहरचंद, सरपंच गुत्ती ममता देवी, उप-प्रधान बुहाना राजपाल तंवर, बुहाना पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह, कुलदीप ढाका,कविता गुर्जर ,पूर्व सरपंच सतवीर यादव, मंडल अध्यक्ष नंदलाल योगी, महेंद्र तंवर,महेश यादव एवं बुहाना प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh