Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओ ने मनाया स्थापना दिवस

नवलगढ़ -आज भाजपा किसान मोर्चा के मुख्य कार्यालय अनिकेत भवन में नवलगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा का स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह से मनाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल ने की , मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जगदीश जांगिड़ रहे । कार्यक्रम की शुरुवात में सभी कार्यकर्ताओ ने भारत माता सहित पार्टी के संस्थापकों के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की । उसके बाद मुख्य वक्ता जगदीश जांगिड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की किस प्रकार जनसंघ से पार्टी का उदय हुआ और कितनी कठोर कार्यकर्ता की मेहनत से आज पार्टी इस मुकाम तक पहुँच पाई । पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा आज भारत के साथ पूरा विश्व भाजपा को एक नई आशा के रूप में देख रहा है , कुछ ताकते है जो समाज को गुमराह करने में लगी है लेकिन हर कार्यकर्ता के लिए जरूरी है की हम दीनदयाल जी के दिखाए मार्ग पर चले और अंतोदय की अवधारणा के साथ नीचे से नीचे तबके को लाभ प्रदान करवाने का प्रयास करे और आज के दिन इस बात का संकल्प लेवे । अपने अध्यक्षीय उदबोधन में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल ने कहा की आज का दिन हर कार्यकर्ता को त्यौहार के रूप में मनाना चाहिए और साथ ही संकल्प लेना चाहिए आगामी चुनावो टिकट किसी भी कार्यकर्ता को मिले हमारा प्रत्याशी मात्र कमल का निशान होगा । कार्यक्रम में पूर्व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सीताराम बिरोलिया , सहवर्त सदस्य रतनलाल कुमावत , पूर्व महामन्त्री कृष्णगोपाल जोशी , ओबीसी जिला महामन्त्री प्रकाश सैनी , श्यामसुन्दर सैनी , ओबीसी जिला मंत्री विनीत घोड़ेला , युवा नेता तरुण मिन्तर , अल्पसंख्यक महामन्त्री नदीम भाटी ,  फूलचंद सैनी , बनवारीलाल सुंडा , आईटी सैल अरविन्द शर्मा व अनिल जाखड़ ,  कैलाश जीवराजका , मुरलीमनोहर चोबदार , ओमप्रकाश सैनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।