गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

जज लोया केस -राहुल गाँधी को सार्वजनिक रूप से देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए- राजेन्द्र राठौड़

खबर - स्वाति शर्मा 
जयपुर। राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जज लोया केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने सटीक निर्णय देकर काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के दिखावटीपन और अपरिपक्व सोच पर मोहर लगा दी है। राठौड़ ने कहा कि केवल राजनीतिक मकसद से उक्त केस में जनहित याचिका दायर की गई थी और इस झूठी याचिका के पीछे राहुल गाँधी थे। राहुल गाँधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करी तथा काँग्रेस न्यायपालिका को सड़क पर लेकर आई। इन सबके लिए राहुल गाँधी को सार्वजनिक रूप से देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने काँग्रेस को फिर बेनकाब कर दिया है और अब     राहुल गाँधी को देशवासियों से माफी अवश्य मांगनी चाहिये। राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राहुल गाँधी ने पूरे देश में जनहित हेतु समर्पित सरकार के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की, लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय के द्वारा आमजनता को हकीकत से रूबरू करवाया है और देश की जनता सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत करती है। राठौड़ ने कहा कि जनहित याचिकाऐं जरूरी अवश्य है, लेकिन इनका दुरूपयोग होना चिंताजनक है और आज सुप्रीम कोर्ट ने इसी दुरूपयोग में पर्दे के पीछे से शामिल राहुल गाँधी तथा काँग्रेस के चेहरे को उजागर किया है। अतः राहुल गाँधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।



Share This