बुधवार, 11 अप्रैल 2018

खेतड़ी जेल में चला सर्च अभियान

खबर - जयंत खांखरा 
पुलिस उप अधीक्षक ने किया जेल का औचक निरीक्षण
, दो गेंग के हार्डकोर अपराधी जेल में होने से डीएसपी ने दिए सतर्कता के आदेश
खेतड़ी -करीब 1 महीने पहले झुंझुनू पुलिस तथा हरियाणा पुलिस की एक मीटिंग एस पी महेंद्रगढ़ के नेतृत्व में हरियाणा के नारनौल में हुई थी जिसमें झुंझुनू जिले  के  कई पुलिस अधिकारी  तथा  महेंद्रगढ़ जिले के कई पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया था।  मीटिंग के दौरान हरियाणा और राजस्थान  की पुलिस ने  अपराधियों की  धरपकड़ के लिए आपस में साझा वार्ता की थी और  कई  हार्डकोर अपराधियों के नाम भी शेयर किए थे  क्योंकि झुंझुनू जिले  की सीमा हरियाणा से लगती है कई बार अपराधी एक राज्य में अपराध कर दूसरे राज्य में शरण ले लेता है इसके लिए दोनों राज्यों की पुलिस ने हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर होने वाले  अपराधों की रोकथाम के लिए  संयुक्त रुप  से सामंजस्य बनाकर आपराधिक गतिविधियों को रोकने की बात कही थी। बुधवार को खेतङी उप जेल में पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा थाना अधिकारी हरदयाल सिंह महेश कुमार अजीत सिंह अशोक कुमार आरएसी के जवान सहित खेतड़ी सब जेल का औचक निरीक्षण किया गया खेतड़ी सब जेल में दो गैंग के हार्डकोर अपराधी बंद होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई । डीएसपी वीरेंद्र मीणा ने मय जाब्ते के पूरी जेल में सर्च अभियान चलाया लेकिन कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वीरेंद्र मीणा ने बताया कि वीरेंद्र गोठड़ी व पपला गैंग  के हार्डकोर अपराधी खेतङी जेल में बंद है इसलिए उनमें आपसी झगड़े की आशंका बनी हुई है । जिससे समय-समय पर जेल का निरीक्षण भी किया जा रहा है साथ ही जेल प्रशासन के हेड वार्डन कालू राम को भी पूरी सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं खाली पड़े जेलर के पद के लिए भी उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाने की बात कही । वहीं निरीक्षण के दौरान डीएसपी वीरेंद्र कुमार ने कैदियों से जेल संबंधित समस्याओं की भी जानकारी ली कैदियों ने जेल में पंखा खराब होने की बात कही तो तुरंत एसएचआे हरदयाल सिंह द्वारा जेल में पंखा लगवाया गया। वहीं दाल और सब्जी एक साथ परोसे जाने का प्रावधान है जिसके लिए जेल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए गए वहीं साफ-सफाई के लिए भी आदेशित किया गया।

Share This