खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । राज्य अजा आयोग आयोग के अध्यक्ष व पिलानी विधायक सुंदरलाल के खिलाफ ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिलानी में मंत्री यूनुस खान के दौरे के दौरान ब्राह्मण समाज के प्रति विवादित बोल को लेकर जिले के विप्र समाज के लोगो में सुंदरलाल के प्रति आक्रोशित नजर आ रहा है इसको लेकर झुंझुनू जिला मुख्यालय के चुना चौक पर विप्र बंधुओ ने 11 अप्रेल को विशाल रैली का आयोजन कर विरोध जताने की घोषणा भी कर दी है। रविवार को कस्बे के ब्राह्मण सभा भवन में ब्राह्मण समाज के स्वाभिमान अधिकार एवं प्रतिष्ठा को लेकर युवाओ की बैठक हुई। जिसमे विप्र बंधुओ ने सर्व सम्मति से विप्र स्वाभिमान रैली निकालने के फैसले पर मोहर लगाई है। इस दौरान समाज के युवाओ ने विधायक सुंदरलाल का पुतला बनाकर उसकी शव यात्रा निकालते हुए सुंदरलाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले का दहन भी किया। इस मौके पर सत्यनारायण शर्मा ,नरेश दायमा , संजय चोटिया ,संदीप शर्मा ,कपिल शर्मा ,मनीष गुरु ,राजेश शर्मा,दीपेंद्र शर्मा ,अभिषेक चौमाल ,आनंद शर्मा ,विनय पाण्डे ,सौरभ शर्मा ,मोहित जोशी ,गौरव गुरु ,छोटू शर्मा ,अक्षय खंडेलवाल समेत विप्र समाज के अन्य लोग लोग मौजूद रहे।
यह है विवाद
31 मार्च को सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री यूनुस खान के जिले के दौरान पिलानी के गुलाबराय स्मृति भवन में आयोजित हुई बैठक के दौरान पिलानी विधायक सुंदरलाल और चिड़ावा के पूर्व चैयरमेन शुभाष शर्मा के बिच बहसबाजी हुई थी जिस दौरान ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिपणी की बात बताई गई है जिसको लेकर जिले भर के ब्राह्मण समाज में सुंदरलाल के प्रति नाराजगी दिखाई दे रही है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh