खबर - विकास कनवा
भारत बन्द में दलित आदिवासियों पर पुलिस द्वारा किये गए जुल्मो को लेकर अम्बेडकर जयंती 14 अप्रेल को जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन,उपवास
दलित आदिवासी नेताओं ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
हक के लिए संघर्ष करने वालो को रिहा करे सरकार
जयपुर। एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में 2 अप्रेल को भारत बन्द के बाद उत्तर भारत में शासन व प्रशासन के द्वारा निर्दोष बेकसुर लोगो को घरों से उठाकर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजने को लेकर 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती पर गवर्नमेंट होस्टल स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय अनशन उपवास किया जायेगा। आदिवासी मीना समाज के नेता सुरेश मीना किशोरपुरा, विश्वविद्यालय लीडर रोशन मुडोतिया,राजस्थान विश्वविद्यालय के नेता प्रेम मीना, रेलवे अधिकारी सुरज्ञान सिंह, पूर्व चेयरमैन फूलचंद मीणा एवं मनोज मीणा रेनवाल ने बताया कि प्रदेश भर में अब तक एससी/एसटी के 500 से अधिक लोगो पर एफआइआर दर्ज की जा चुकी है। वहीं अब तक 300 लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। जिसमे कई सरकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थी भी शामिल है। जिसको लेकर राज्य सहित देश के दलित तथा आदिवासी समाज में भारी गुस्सा है। उन्होंने बताया कि बहुत हो गया अगर अब भी इन असंवेधानिक और मानवधिकारों का उलंघ्घन करने वाले गम्भीर कृत्य को नही रोका गया तो इस बार घमासान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले हम शांतिपूर्ण बैठे है तो इसे हमारी चुप्पी ना समझे उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही एससी/एसटी के निर्दोष लोगो पर दर्ज मामलो को वापिस नही लेती है और निर्दोष लोगों को रिहा नही करती है तो जल्द ही राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाये जाने की रणनीति बनाई जाएगी।
भारत बन्द में दलित आदिवासियों पर पुलिस द्वारा किये गए जुल्मो को लेकर अम्बेडकर जयंती 14 अप्रेल को जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन,उपवास
दलित आदिवासी नेताओं ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
हक के लिए संघर्ष करने वालो को रिहा करे सरकार
जयपुर। एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में 2 अप्रेल को भारत बन्द के बाद उत्तर भारत में शासन व प्रशासन के द्वारा निर्दोष बेकसुर लोगो को घरों से उठाकर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजने को लेकर 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती पर गवर्नमेंट होस्टल स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय अनशन उपवास किया जायेगा। आदिवासी मीना समाज के नेता सुरेश मीना किशोरपुरा, विश्वविद्यालय लीडर रोशन मुडोतिया,राजस्थान विश्वविद्यालय के नेता प्रेम मीना, रेलवे अधिकारी सुरज्ञान सिंह, पूर्व चेयरमैन फूलचंद मीणा एवं मनोज मीणा रेनवाल ने बताया कि प्रदेश भर में अब तक एससी/एसटी के 500 से अधिक लोगो पर एफआइआर दर्ज की जा चुकी है। वहीं अब तक 300 लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। जिसमे कई सरकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थी भी शामिल है। जिसको लेकर राज्य सहित देश के दलित तथा आदिवासी समाज में भारी गुस्सा है। उन्होंने बताया कि बहुत हो गया अगर अब भी इन असंवेधानिक और मानवधिकारों का उलंघ्घन करने वाले गम्भीर कृत्य को नही रोका गया तो इस बार घमासान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले हम शांतिपूर्ण बैठे है तो इसे हमारी चुप्पी ना समझे उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही एससी/एसटी के निर्दोष लोगो पर दर्ज मामलो को वापिस नही लेती है और निर्दोष लोगों को रिहा नही करती है तो जल्द ही राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाये जाने की रणनीति बनाई जाएगी।