खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के कर्मठ कार्यकर्ता तुफैल पठान को गुरुवार को सरकार की ओर से नई जिम्मेदारी प्रदान की गई है। तुफैल पठान को युवा बोर्ड झुंझुनू के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। युवा बोर्ड राजस्थान के सदस्य शुशील कुल्हरी ने बताया की जिला कलेकटर दिनेश यादव की अध्यक्षता में गठित बोर्ड में तुफैल पठान को सदस्य मनोनीत किया गया है।कुल्हरी ने बताया कि बोर्ड में जिला कलेक्टर समेत कूल दस सदस्य बनाये गए है।