खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। सैनी समाज द्वारा 11 अप्रेल को ज्योतिबा फूले जयंती के अवसर पर उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में निकलेगी वाहन रैली 11 अप्रैल को प्रस्तावित ज्योतिबा फुले जयंती पर होने वाली रैली को लेकर सेवानिवृत्त तहसीलदार मंगल सैनी उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में जाकर अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। 11 अप्रैल को होने वाली वाहन रैली में आने के लिए लोगों से जगह-जगह मीटिंग कर महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर रैली में भाग लेने के लिए युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं। उदयपुरवाटी से शुरू होकर भैरू घाट छापोली मंडावरा ताल जाहाज,मावता ,मणकसास गुडा नेवरी को सराय सुरपुरा,जोधपुरा गुढ़ागौड़जी होते हुए उदयपुरवाटी पहुंचेगी।ज्योतिबा फुले जयंती पर उदयपुरवाटी में होगी सभा इसी के साथ जनसंपर्क में युवा नेता मुकेश सैनी भी युवाओं से संपर्क कर रहे हैं।