खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार महिला के पति महावीर प्रसाद जांगिड़ निवासी कालोटा हाल निवासी कोपर थाने में रिपोर्ट देखी मैं मोटर साइकिल ठीक करवाने के लिए गया हुआ था मेरा पुत्र जो कि दसवीं क्लास में पढ़ता है वह टूर्नामेंट के लिए गया हुआ था मेरी पत्नी खेतड़ी नगर के क्वार्टर नंबर ई 83 3rd सी मैं अकेली थी जो कई दिनों से बीमार चल रही थी बीमारी की वजह से मानसिक अवसाद होने के कारण उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। खेतङी नगर थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा, जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बताया कि खेतड़ी नगर के केसीसी अस्पताल के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक महिला ने आत्महत्या कर ली है जिसको खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सपुर्द कर दिया गया।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest