आज पहली एक शाम समाधान के नाम वार्ड नंबर 22 में
वादे नहीं, समाधान के दावे के साथ मिलेंगे हर शहरवासी से : सुंडा
झुंझुनूं।जिला परिषद सदस्य दिनेश सुुंडा ने कहा है कि नेताओं की तरह वे शहर का दौरा कोई वादे के साथ नहीं, बल्कि उनकी समस्या समाधान के दावों के साथ कर रहे है। हर वार्ड में जाकर शहर के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और शासन प्रशासन से उनका समाधान करवाने की भरपूर कोशिश की जाएगी। साथ ही आने वाली हर समस्या के समाधान की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी शिकायकर्ता को बताएंगे। ताकि उन्हें विश्वास हो सके कि कोई व्यक्ति तो इस राजनीति में है। जो गंभीरता के साथ काम कर रहा है। सुंडा बुधवार शाम को बगड़ रोड पर आपका शहर आपका अधिकार अभियान के श्रीगणेश पर बोल रहे थे। उन्होंने श्रीगणेश मंदिर के सामने से प्रचार-प्रसार के लिए रथ को रवाना किया। इससे पहले श्री गणेश मंदिर के महंत पं. सुनिल पुजारी के सानिध्य में पूजा अर्चना की। इस मौके पर पार्षद नवाब घोसी, संजय पारीक, युकां कें पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत चंदेलिया, पत्रकार संजय सैनी, जितेंद्र खींची, संजय नायक, महेंद्र सैनी, भवानीशंकर, राकेश शर्मा, नरेश धाबाई, मनोज नेहरा, महेश सैन, राजवीर आदि मौजूद थे। सुंडा ने बताया कि समाधान शिविरों की शृंखला में पहला कैंप गुरुवार को वार्ड नंबर 22 में लगाया जाएगा। शाम को छह बजे से वार्ड नंबर 33 में एक शाम समाधान के नाम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की कोशिश की जाएगी। साथ ही इससे अगले दिन शुक्रवार को वार्ड नंबर 23 में एक शाम समाधान के नाम सजाई जाएगी। सुंडा ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी राजनीति और पार्टी से ऊपर उठकर शहर के विकास और एक समस्यामुक्त व जागरूक शहर के निर्माण में सहयोग करें तथा अपनी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या समाधान के लिए उनके साथ आए। इसके अलावा यदि योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई आ रही है तो वे भी उनसे अपनी परेशानी साझा कर सकते है। ताकि योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद की जा सके।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest