सोमवार, 14 मई 2018

समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर धांधली के आरोपों के बाद किसान संगठन आये हरकत में

खबर - पवन शर्मा 
मामले को लेकर किसान संगठन के पदाधिकारी दिखे खफा  
सूरजगढ़ । क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से सरकारी समर्थन केंद्र पर की जा रही अनाज खरीद के मामले में किसानो के आरोपों के बाद किसान संगठनों ने भी मामले को लेकर अपना रोष जताते हुए नाराजगी प्रकट की है। अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष बजरंगलाल बराला ने जानकरी देते हुए बताया की सूरजगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा सरसों व चने की समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीददारी को लेकर किसानो की शिकायते आई है। बजरंगलाल बराला ने कहा की खरीद केंद्र पर सरकार द्वारा की जा रही खरीद का किसान को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है किसान की स्थिति तो अब भी वैसी ही है जैसी पहले थी। किसान के नाम पर व्यापारी धड़ल्ले से अपना अनाज बेच रहे है। किसान के तो फसल की पैदावार भी कम है लेकिन -विक्रय समिति हजारो क्वींटल अनाज की खरीद कर चुकी है। बराला ने कहा की किसान सभा के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी और मामले में अनियमितता बरतने वाले अधिकारियो व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई  को लेकर सीएम व जिला कलेकटर  ज्ञापन भी दिया जायेगा।समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर किसानो को हो रही पीड़ा को सबसे पहले राज समाचार ने उठाया था। किसानो का दर्द बनकर उभरे राज समाचार ने खरीद केंद्र पर जाकर किसानो की व्यथा सुनकर उसे उच्च स्तर पर पहुँचाया जिसके बाद ही अब किसान संगठन भी क्षेत्र के किसानो के साथ खड़े नजर आने लगे है। किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस मामले की निष्पक्ष जाँच व दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात करने लगे है। 

Share This