गुरुवार, 10 मई 2018

प्रतिबंधित दवा मिली, एक गिरफ्तार

खबर - राजकुमार चोटिया 
सुजानगढ़- शहर के एक टैण्ट हाऊस से प्रतिबन्धित ऑक्सिटॉक्सिन दवा बरामद कर दो जनों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में दो जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। राजस्थान औषधी नियंत्रक राजाराम शर्मा के निर्देशानुसार चूरू के औषधी नियंत्रक चन्द्रकान्त शर्मा व गौरीशंकर प्रजापत ने नगर के रेल फाटक नं. 2 के पास स्थित एक टैंट हाऊस से प्रतिबंधित ऑक्सिटॉक्सिन दवा की 20 बोतलें बरामद की है। डीआई चन्द्रकान्त शर्मा ने बताया कि करीब एक हफ्ते से हमें इस बारे में सूचना मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक जाखड़ व धीरू जाट के खिलाफ सुजानगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। शर्मा ने बताया कि ऑक्सिटॉक्सिन प्रतिबंधित दवा है, जो पशुओं में दूध बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती है तथा पशुओं के दूध के जरिये मानव शरीर में पंहूच कर अनेक प्रकार की बिमारियों को बढ़ावा देती है। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी धीरू जाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये गये। 

Share This