बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। विभिन्न मांगों को लेकर बीकानेर भुजिया नमकीन श्रमिक संघ के आह्वान पर भुजिया श्रमिकों का अनिश्चितकालीन धरना 11 वें दिन भी जारी रहा। भुजिया श्रमिकों के समर्थन में बीकानेर सहित संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में भुजिया बनाने की भट्टिया ठप रही। वहीं जिला कलेक्ट्रेट के आगे दिए जा रहे धरने में बीछवाल, करणीनगर, रानीबाजार और इंडस्ट्रीयल एरिया क्षेत्र में रह रहे प्रवासी श्रमिकों ने पहुंचकर अपना समर्थन प्रदान किया। समिति अध्यक्ष राणूसिंह और विजय सिंह ने इस दौरान आगामी रणनीति तय की।
आंदोलन हुआ तेज़
समिति के महामंत्री भागीरथ सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीछवाल क्षेत्र में श्रमिकों से चर्चा करने के दौरान समिति के कोषाध्यक्ष भोजराज सिंह के मोबाइल पर आंदोलन को रोकने के लिए धमकी भरा फोन आया और पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने की बात कहते हुए डराया धमकाया गया। इस संबंध में समिति की ओर से फोन कॉल की जांच करवाने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। नौंवें दिन धरनास्थल पर श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, नोखा आदि क्षेत्रों से भुजिया श्रमिकों ने आकर मांगे नहीं माने जाने तक काम बंद रखने की बात कही। इस दौरान बीछवाल इंडस्ट्रीयल एरिया और रानीबाजार क्षेत्र में भुजिया श्रमिकों ने आंदोलन को तेज गति देते हुए रैली निकाली।
Categories:
Bikaner
bikaner Distt
Bikaner Division
Bikaner News
Latest