Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Breaking-CBSE बोर्ड साइंस वर्ग इषिता सैनी ने लहराया परचम,सफलताओं का दौर जारी

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी -CBSE बोर्ड साइंस वर्ग इषिता सैनी ने लहराया परचम , सफलताओं का दूसरा दौर भी जारी , इषिता सैनी के साइंस वर्ग में 92.88%  , फिर से लगा बधाई देने वालों का तांता , 1 महीने पूर्व एयर क्राफ्ट इंजीनियर इंट्रेंस परीक्षा 2018 में लहराया था परचम ,ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल कर राज्य जिले और गांव का किया था नाम रोशन , इशिता सैनी के पिता स्वयं सरकारी नौकरी करते है जब राजसमाचार ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया की जब बच्चे कुछ अच्छा करते है है तो ख़ुशी होती है , साथ ही उन्होंने एक बात जरूर कही की माता पिता बच्चों को सुविधा दे सकते है पर उस सुविधा का समुचित उपयोग बहुत जरुरी है। और जब बेटी अपने माता पिता का नाम रोशन करती है तो ख़ुशी दुगनी हो जाती है। राजसमाचार परिवार इशिता और उनके परिवार को इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाये देता है