खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । अनाज मंडी अध्यक्ष श्रीकिशन बिलोटिया उपाध्यक्ष सीताराम जिंदल, मंत्री बृजलाल गाड़ोदिया के नेतृत्व में रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर मांग की गई है राज्य सरकार द्वारा सरसों चना गेहूं की सरकारी खरीद समर्थन मूल्य पर की जा रही है जबकि गंगानगर हनुमानगढ़ संगरिया मंडियों में यह खरीद व्यापारियों को कमीशन बेस पर की जा रही है इसके अलावा पड़ोसी प्रदेश हरियाणा नदी खरीद में पारियों को कमीशन देकर की जा रही है यहां का माल हरियाणा में भी पलायन किया जा रहा है व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है सूरजगढ़ मंडी में भी खरीद की व्यवस्था व्यापारियों के मार्फत की जाए।