खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ- कस्बे में कई योग्य गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड अभी तक नहीं बने हैं जबकि कई सम्पन्न परिवार बीपीएल कार्ड से फायदा उठा रहे हैं । ऐसे में गरीबों के हक की आवाज उठाते हुए यूथ लीडर ईस्माईल तंवर ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बिसाऊ, एस डी एम मलसीसर और जिला क्लक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की है कि बीपीएल कार्डधारकों के लिए सर्वे किया जाए और कार्ड से वंचित योग्य गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड शीघ्र बना जाए
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest