Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ट्रिपिंग व कटौती बंद करने की मांग



सुंडा मिले सिटी व ग्रामीण एईएन से
झुंझुनूं। रमजान के महीने में बार-बार बिजली की हो रही ट्रिपिंग और मरम्मत के नाम पर हो रही कटौती के खिलाफ जिला परिषद सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने गुरुवार को सहायक अभियंता शहर और ग्रामीण से मुलाकात कर उन्हें अपनी लिखित शिकायत दी। सुंडा ने बताया कि इस गर्मी में एक ओर तो रोजा रखने वाले मुस्लिम भाइयों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यदि वे पंखे या फिर कूलर के आगे बैठना चाहे तो कभी तो बिजली नहीं रहती और अगर रहती तो उसमें भी ट्रिपिंग होती है। यही नहीं कुछ इलाकों में तो पॉवर डाउन जैसी समस्याएं भी आ रही है। ऐसे में इन समस्याओं को दूर कर रोजा रखने वाले लोगों को राहत दी जा सकती है। दोनों ही सहायक अभियंताओं ने मुस्लिम इलाकों के अलावा अपने अपने क्षेत्रों में इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि एक-दो दिन में ही सुधार होगा। इस मौके पर युवा विकास मंच के अध्यक्ष मनोज मील, श्रवण सैनी, फिरोज खान, जाकिर चायल, मो. सलीम गहलोत, ओमप्रकाश, संतकुमार चैनपुरिया, याकूब सब्जीफरोश, सुलतानसिंह शेखावत, दिलशाद चौहान तथा विकास भार्गव आदि मौजूद थे।