खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ। नगर कांग्रेस कार्यालय, बिसाऊ में आज 21 मई 2018 को मो.अयूब खान एडवोकेट, (अध्यक्ष,नगर कांग्रेस कमेटी,बिसाऊ) की अध्यक्षता में स्वर्गीय राजीव गाँधी की 27वीं पुण्यतिथि मनाई गई और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजीव गाँधी ने भारत को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाया और देश में सूचना क्रांति का आगाज़ उन्होंने ही किया था। उनका जीवन हम सबके लिए आदर्श है। राजीव गाँधी के बलिदान से प्रेरणा हासिल करते हुए हम देश को खुशहाल बनायेंगे और साम्प्रदायिक ताकतों को मुंहतोङ जवाब देंगे।
राजीव गाँधी हमारेे आदर्श हैं और वह हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
इस अवसर पर इसाक खाँ निराधनूं(प्रदेश सचिव, पर्यावरण प्रकोष्ठ,राजस्थान), सलीम खान,(अध्यक्ष,नगर यूथ कांग्रेस,बिसाऊ),मकसूद खान एवं महेन्द्र कपूरिया(महासचिव, यूथ कांग्रेस, लोकसभा क्षेत्र,झुंझुनूं), रामगोपाल सैनी(अध्यक्ष,कॉपरेटिव सोसायटी,बिसाऊ), पूर्व पार्षदगण मुश्ताक खाँ, रघुनाथप्रसाद रैगर, गुलाम हुसैन, गणपतराम रैगर, अब्दुल मजीद, जाफर जी लीलगर, जहाँगीर खान, पार्षदगण हिदायत खाँ एवं मो. फखरुद्दीन, अब्दुल सत्तार सोलंकी, अयूब काज़ी, सलीम लीलगर, अब्दुल करीम तेली, असलम तेली, लाल मो.तेली, कुरङाराम सैनी, मो.सलीम तेली, रामगोपाल पारिक, मो.हनीफ, लियाकत खाँ, युसूफ अली, भंवरु खाँ, शौकत सैयद, राजकुमार बासोतिया, सुशील भट्ट,असगर खाँ, महावीर जी नाई, जहीर खान,इरफान सहित बङी तादाद में कांगेसजन उपस्थित हुए और स्वर्गीय राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest