1200 रूपये महिने में रख सकेंगे सफाईकर्मी
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की सरकारी स्कूलों में अब 1200 रुपए मासिक मानदेय पर सफाई कर्मचारी रखे जाएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं। नए शैक्षणिक सत्र से यह व्यवस्था लागू होगी। अब बच्चों को सफाई करने से छुटकारा मिल जाएगा। स्कूल विकास समिति किसी एजेंसी की सेवा लेकर पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी रख सकेगी। राशि एसएमसी को रमसा के माध्यम से दी जाएगी। इसके अलावा स्कूल विकास समिति साफ सफाई के लिए झाड़ू और फिनाइल खरीद सकेगी। सफाई के लिए एसएमसी नियमित निरीक्षण करेगी। स्कूलों में सफाई व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए एसएमसी के खाते में राशि जमा की जाएगी।
Categories:
Bikaner
bikaner Distt
Bikaner Division
Bikaner News
Education
Latest