खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के बाबई ग्राम में चल रहे 11 कुंडीय महायज्ञ में रविवार को युथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर राजपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य दिनेश गुंडा ने अपनी हाजिरी लगाई और राम कथा का रसपान किया । 1 दिन के दौरे पर आए उपाध्यक्ष ने खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया कस्बे में जगह-जगह राजपाल शर्मा का स्वागत सत्कार किया गया ।मुख्य बाजार सब्जी मंडी में यूथ कांग्रेस के ब्लॉक महासचिव संदीप स्वामी, केशव प्रसाद शर्मा, सुनील शर्मा ,भानु प्रताप भार्गव ,योगेश सैनी ने स्वागत किया वही राजकीय अजीत अस्पताल के पास निकेश पारीक ,मोहित सक्सेना ,विनोद सोनी, प्रदीप सुरोलिया ,एडवोकेट संजय सुरोलिया ,संजय सैनी ने स्वागत किया। दोपहर बाद बबाई में 11 कुंडीय महायज्ञ में पहुंचने पर भी यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ राजपाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम हिंदू आस्था के प्रतीक है आज श्री राम कथा का श्रवण पान करने से जीवन कृतार्थ हो गया है। वह मर्यादा पुरुषोत्तम थे और माता पिता की आज्ञा का अनुसरण करने वाले थे ।हमें भी अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए और उनकी आज्ञा माननी चाहिए।
Categories:
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Religion