खबर - पवन शर्मा
नरेगा सविंदा कर्मियों ने दिया धरने को समर्थन
सूरजगढ़ । पंचायती वेतन कटौतियों के आदेश वापस लेने की मांग सहित अन्य मांगो को लेकर पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर चल रहा मंत्रालयिक कर्मचारियों का धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन नरेगा में कार्यरत सविंदा कर्मियों ने धरने को समर्थन देते हुए मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ धरना शुरू कर दिया। सविंदा कर्मियों के साथ के बाद अब मंत्रालयिक कर्मचारियों के धरने को और अधिक बल मिल गया है। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया की जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक वे अपना धरना जारी रखेंगे। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष श्रवण भाम्बू ,नीरज कुमार ,मनोज कुमार,कमेलश कुमार ,नरेश ,शशिकांत शर्मा ,अशोक गुप्ता ,दुष्यंत महर्षि ,मीना देवी ,ममता ,मुकेश देवी ,ममता ,सुशीला ,शैलजा ,बिशन मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh