खबर - विकास कनवा
नवलगढ़-विनायक क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का समापन विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। फाइनल मुकाबल परसरामपुरा एवं चौढाणी की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें परसरामपुरा की टीम विजेता रही। समापन समारोह की अध्यक्षता परसरामपुरा सरपंच किशनदास जी महाराज ने की। विधायक शर्मा ने बताया कि खेलों से केवल शारीरिक विकास ही नही होता, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेलो से हमारे अन्दर मिलजुल कर साथ रहने एवं निर्णय लेने की क्षमता पैदा होती है। खेल को एकता की भावना से खेलना चाहिए। खेलकूद हमें अपने बुजुर्गों से मिली हुई एक विरासत है, जिसे हमें बचाकर रखना है। लेकिन आज का युवा अधिकांश समय सोशल मीडिया पर लगा रहता है। यदि वह मोबाइल की बजाय अपनी पढाई पर ध्यान दे एवं मैदान पर खेले तो उनका शारीरिक और मानसिक दोनों विकास हो सकते हैं। बच्चो के आग्रह पर विधायक शर्मा ने परसरामपुरा में जिले का सबसे सुन्दर स्टेडियम बनाकर देने की घोषणा की। विधायक शर्मा ने बताया की किसी भी व्यक्ति को अगर खेलों में अपना भाग्य आजमाना है तो वे उसकी हर मुमकिन मदद करने को तैयार है। बाकी सफल होना उसकी मेहनत ओर भाग्य पर निर्भर है। इस मौके पर विनोद खरबास, गोकुल जांगीड़, सुखवीर ओला, सुरेश गुर्जर, ओमप्रकाश यादव, ताराचन्द मोयल, छोटेलाल गुर्जर, मदन स्वामी, हरजीराम कुमावत, विद्याधर, अरूण चाहर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics
Sports